राखी का आज त्यौहार
है
------------------------------
● राखी का आज त्यौहार है,
बहन भाई के लिए बहुत खास है
लाया खुशियों की बहार है,
रेशम के धागे से बंधा प्यार है।
● बहनें आज भाइयों को
कुमकुम का तिलक लगाती हैं
अपने प्यारे हाथों से,
भाई को मिठाई खिलाती है।
● भाई की सूनी कलाई पर
रेशम का धागा बांधती है
बदले में भाई से रक्षा का
अनमोल वायदा पाती है।
● भाई भी सुंदर सुंदर तोहफे
बहनों के लिए लाते हैं,
तोहफे में क्या मिलने वाला है
बहनें उत्सुक रहती हैं।
● बहनें भी भाई की
सलामती की दुआ करती है,
खुश रहो तुम सदा भैया
यही प्रार्थना करती है।
● बहन भाई का एक दूसरे पर
होता अटूट विश्वास है
रेशम के धागे से ये
बंधा हुआ त्यौहार है।
रक्षाबंधन का त्यौहार हैं।
No comments:
Post a Comment