Wednesday, 14 October 2020

कविता-3

 राखी का आज त्यौहार

 है

------------------------------

 ● राखी का आज त्यौहार है,

बहन भाई के लिए बहुत खास है

लाया खुशियों की बहार है,

रेशम के धागे से बंधा प्यार है।


● बहनें आज भाइयों को

कुमकुम का तिलक लगाती हैं

अपने प्यारे हाथों से,

भाई को मिठाई खिलाती है।


● भाई की सूनी कलाई पर

रेशम का धागा बांधती है

बदले में भाई से रक्षा का

अनमोल वायदा पाती है।


● भाई भी सुंदर सुंदर तोहफे

बहनों के लिए लाते हैं,

तोहफे में क्या मिलने वाला है

बहनें उत्सुक रहती हैं।


● बहनें भी भाई की

सलामती की दुआ करती है,

खुश रहो तुम सदा भैया

यही प्रार्थना करती है।


● बहन भाई का एक दूसरे पर

होता अटूट विश्वास है

रेशम के धागे से ये

बंधा हुआ त्यौहार है।

रक्षाबंधन का त्यौहार हैं।

No comments:

Post a Comment

🖼अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 🖼...

 1. जिसके आने की तिथि ज्ञात न हो – अतिथि 2. जिसका जन्म बाद/पीछे हुआ हो – अनुज 3. वह हथियार जो फेंककर चलाया जाय – अस्त्र 4. जो अर्थशास्त्र का...